पकरीबरावां: पकरीबरावां के जीआईपी पब्लिक स्कूल से छठी कक्षा की लापता छात्रा महज तीन घंटे में पकरीबरावां के घर से बरामद
मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार अवस्थित जीआईपी पब्लिक स्कूल से जुड़ा है जहां छठी कक्षा की एक छात्रा उस वक्त परिवार के लोगों को भयभीत कर दी जब वह परिवार के लोगों को कॉल कर जानकारी दी की उसका अपहरण कर लिया गया है जिसके बाद पकरीबरावां पुलिस को परिवार के लोगों ने जानकारी दी तभी खोजबीन के दौरान उसे एक घर साढ़े पांच बजे बरामद किया गया।