केरेडारी: स्वच्छता से सशक्तिकरण की ओर: एजेस फेडरल और टीआरवाई की सराहनीय पहल
स्वच्छता से सशक्तिकरण की ओर एजेस फेडरल और टीआरवाई की सराहनीय पहल किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व CSR गतिविधियों के तहत टीआरवाई संस्था द्वारा एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न पंचायतों में 1300 किशोरियों को पोषण है।