दांतारामगढ़: खाचरियावास की जगह बाय को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण, सौंपा ज्ञापन
सीकर के दाता रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पलसाना और दांतारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों को तोड़कर नई बनाई गई खाचरियावास पंचायत समिति का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को ग्रामीणों ने पंचायत समिति मुख्यालय बाय ग्राम पंचायत में बनाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है।