बेरमो: स्वांग स्लरी अवार्डी मजदूरों ने नियोजन संबंधी दस्तावेज सीसीएल प्रबंधन में जमा किए
Bermo, Bokaro | Oct 16, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की अवार्डी मजदूरों ने गुरुवार समय लगभग एक बजे महाप्रबंधक सीसीएल कथारा को आवेदन देकर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है।अपने आवेदन में स्वांग सैलरी अवार्डी मजदूरों ने उल्लेख किया है कि उन्होंने सीजीआईटी धनबाद केस नंबर 58/1952 के तहत अवार्ड प्राप्त किया है।