जबलपुर: आनंद कुंज से पंडा की मडिया तक 53 फीट चौड़ी बनेगी सड़क, फुटपाथ पर फंसा पेंच
जबलपुर शहर की गढ़ा बाजार की आनंद कुंज से पंडा की मडिया तक मुख्य सड़क 53 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। सड़क की चौड़ीकरण की मांग को लेकर संघर्षरत गढ़ा विकास मंच समिति ने संगठन के प्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क किसी भी हाल में 40 फीट से कम नहीं होना चाहिए भले फुटपाथ 5 फीट के बनाए जाएं। आवाजाहि के लिए यहां पर 33 फीट का मार्ग मिलेगा अब इसकी चौड़ाई 22 फिट है।