अरवल: जीउततिया पर्व के दौरान सोन नदी में नहाने गए इकलौते पुत्र की डूबने से मौत
Arwal, Arwal | Sep 15, 2025 अरवल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दूना छपरा सोन नदी के तट पर जितिया पर्व के अवसर पर आसपास की महिलाएं सोन नदी में स्नान करने गई थी वहीं चार दोस्त तपन राज, प्रिंस कुमार, प्रेम कुमार, तिलु कुमार आपस में दोस्त हैं और सभी का उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रहा है चारों नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए तभी चारों गहरे पानीपत चला गया।