लटानी पंचायत अंतर्गत बामनबाद गांव के सोगेडीह टोला निवासी राजेश भोक्ता (45) की पटना में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। राजेश रोजगार की तलाश में पटना गया था और मोकामा जिला के फतुहा थाना क्षेत्र में स्थित कालिंजी स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा था। शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उसे घर भेज दिया। रविवार रात ....