सहारनपुर: गागलहेड़ी पुलिस और सर्विलांस टीम ने 9 घंटे से लापता युवक को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया
सहारनपुर की थाना गागलहेड़ी पुलिस और सर्विलांस टीम ने तेज़ी और तत्परता का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। पुलिस ने 9 के भीतर एक लापता युवक को बरामद कर बुधवार शाम 4 बजे सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ़ परिवार की आंखों के आंसू सुखाए बल्कि आमजन का पुलिस पर विश्वास और गहरा कर दिया।