ग्राम सेमरी हरचंद में स्टेट हाईवे 22 पर गुलौन और नहर की पुलिया के बीच बीती रात मोटरसाइकिल mp 05 zb 1182 और कार क्रमांक एमपी 04 zg 8559 की टक्कर से भीषण हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सेमरी हरचंद चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार निवासी बम्होरी एवं अरविंद कुमार निवासी सोंसारखेड़ा दरिंगा की सड़क दुर्घटना में दोनों के सिर में