जगदीशपुर: पीरपैंती थाना क्षेत्र के तड़वा गांव में जहरीला सांप काटने से 65 वर्षीय महिला की मौत
जहरीला सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई मामला फिर 35 थाना क्षेत्र के तड़वा गांव की है जहां मृतक की पहचान स्वर्गीय जनार्दन मंडल के 65 वर्षीय पत्नी शीला देवी के रूप में हुई है मृतक के परिजनों ने बताया कि शीला देवी अपने घर में झाड़ू लगाते लगाते गई तो गेट के पास से एक सांप मेंढक को खाने का प्रयास कर रहा था इसी बीच शीला देवी अचानक वहां पहुंच गई और सांप ने उसे