रविवार को कृषक कल्याण वर्ष 2026 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रविवार दोपहर 12:30 बजे के लगभग संयुक्त कार्यालय परिसर नया हरसूद में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह द्वारा कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी हरसूद, तहसीलदार हरसूद, कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, पशुपालन आदि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।