सौसर: जाम सावली के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत, चालक फरार
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचला मौत: 15 फिट तक घसीटता गया मृतक, जाम सावली के पास हादसा चालक फरार सौसर तहसील के जाम सावली की मुख्य सड़क पर रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में पीपला गांव निवासी दीपक ठाकरे की मौत हो गई।थाना प्रभारी रूपलाल उईके के अनुसार, दीपक बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान एक अज्ञात कार ने उसे