प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल वृत्त ग्राम मल्दा में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी राजकुमार साहू पिता फोतो लाला उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 18.00 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया। देशी मदिरा प्लेन का बाजार मूल्य 8,000का होना पाया। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा आरोपी के खिलाफ 59 क, 34 (2) के तहत कार्यवाही किया गया