लोनीकटरा थाना क्षेत्र के छन्दरौली गांव में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में किशन लाल पुत्र श्रीराम ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पड़ोसियों से विवाद हुआ है।