सिहोरा: हिरन नदी के सतधारा घाट में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत
मामला मझगवां थाना क्षेत्र के भंडरा ग्राम का बताया जा रहा है। जहाँ पर सोनपुर महगवां का कोटवार गोलू उर्फ गोवर्धन सोमवार की रात 11 बजे सोनपुर महगवां से भंडरा लौट रहा था। उसी दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया घटना में गोलू उर्फ गोवर्धन कोटवार की ट्रेक्टर में दबने से मौत हो गई।घटना महगवां और भंडरा के बीच हिरन नदी के सतधारा घाट की बताई जा रही है।