नेरवा: नेरवा पुलिस ने आर्मी कैंटीन से 9 से 10 पेटियां शराब की जब्त
Nerua, Shimla | Sep 16, 2025 ताजा मामला आज मंगलवार को 5:23 बजे के आसपास नेरवा में देखने को मिला। जहां नेरवा पुलिस ने नेरवा में आर्मी कैंटीन से 9 से 10 पेटियां शराब की जब्त की है। वही यहां पर स्थानीय लोगों ने भी कहा। इस कैंटीन से शादी पार्टियों के लिए शराब जा रही थी। जिसमें नेरवा पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इन पर कार्रवाई अमल मे लाई।