साढौरा: सढ़ौरा के वार्ड नंबर 8 की गली एक साल भी नहीं चल पाई गुणवत्ता पर उठे सवाल। #jansamsya
कस्बा सढ़ौरा के वार्ड नंबर 8की गली लगभग एक साल से टूटी पड़ी है,जिसकी वजह से मोहल्लेवासी काफी परेशान है, 21सितंबर रविवार शाम 4बजे मिलीजानकारी से वार्ड के देवी दयाल का कहना है,पिछले एक साल से वार्ड नं 8 की यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है,सड़क की एक साइड उखड़ी पड़ी है और सड़क की साइड में बनाई गई नाली भी टूटी हुई है जिसके कारण मोहल्ले के गंदे पानी की निकासी नहीं