रंका: वन सीमा में जेसीबी से सड़क, कनहर नदी से अवैध बालू निकासी जारी, विभाग अनजान, माफिया बेखौफ
आज 31 जनवरी तीन बजे ग्रामीणों ने बताया कि रंका भौंरी पड़रा पानी पेट्रोल पंप के समीप बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू निकासी का मामला सामने आया है। बालू माफियाओं ने वन सीमा से होते हुए कनहर नदी तक पहुंचने के लिए अपना निजी घाट बना लिया है। इतना ही नहीं,