बैरगनियां: बैरगनिया पावर हाउस में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया
बैरगनिया स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा (पावर हाउस) विश्वकर्मा पूजा का किया आयोजन इस अवसर पर कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार रमन के नेतृत्व में पूजा का आयोजन किया गया। यजमान के रूप में एसपीओ मदन कुमार उपस्थित रहे।