मुगलसराय: भारी बारिश के चलते मुगलसराय बबुरी मार्ग पर बड़ा नदी का जल स्तर हुआ जलमग्न
24 घंटो से हो रहे लगातार बारिश के चलते हुए आज शनिवार को सुबह 09 बजे बबुरी मुगलसराय सम्पर्क मार्ग नदी के पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिससे राहगीर परेशान है वही क्षेत्र के कई गाँवों मे बारिश का पानी घरो मे घुस गया है। जिससे लोगों को काफ़ी समस्या हो रही है। वही जल जमाव के कारण बबुरी मुगलसराय व अन्य जगहों पर जाने के कारण अवागमन बाधित है।