खानपुर कस्बे के खाकी जी महाराज क्षेत्र में दुकान में घुसकर की गई मारपीट करने का वीडियो सामने आया जिसका मामला आज सोमवार को दोपहर 3 के लगभग खानपुर थाने में दर्ज किया गया।CI रविंद्र सिंह ने बताया कि डोबड़ा गाँव निवासी चित्रांशु शर्मा ने रिपोर्ट मे बताया कि खाकी जी महाराज की दुकान में गोलू राठौड़ भरत राठौड़ कालू राठौर ने दुकान में घुसकर मुनीम व उसके साथ मारपीट की