पखांजूर: शासन ने धान पंजीयन की समय सीमा बढ़ा दी, अब 7 जनवरी तक होगा किसानों का धान पंजीयन, किसानों को मिली बड़ी राहत
धान पंजीयन की समय सीमा बड़ा दी गई है पहले 15 दिसम्बर तक अंतिम तिथि थी जिसको बढ़ाकर अब 7 जनवरी 2026 किया गया है जो किसानों के लिये किसी बरदान से कम नही, लगातर किसान धान पंजियन कि समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।