मनिहारी प्रखंड के उत्तरी कांटाकोश पंचायत के इनायतपुर गांवमें पुश्तैनी जमीन में हकमारी का मामला शनिवार को सामने आया। पीड़ितों का आरोप है कि परदादा के पुश्तैनी जमीन को चाचा अब्दुल गनी ने परिवार की सहमति के बिना अपनी बेटी औरभतीजे के नाम रजिस्ट्री की और नामांतरण के लिए सीओ कार्यालय में आवेदन दिया।वहीं खरीदार पक्ष अबूबाकर ने शनिवार को2बजेबताया कि रजिस्टी जायज है।