खगौल: दानापुर के गाभ तल में द्विज समाज सेवा संघ की वार्षिक बैठक एवं चुनाव सम्पन्न, शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू
दानापुर में द्विज समाज सेवा संघ का वार्षिक बैठक सह संगठन का चुनाव रविवार को गाभतल स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शाम 4 बजे संघ के संरक्षक पं. नकूल मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। वायुनंदन मिश्र को अध्यक्ष, बी.बी. मिश्र को सचिव, मृत्युञ्जय पांडेय व अभय पांडेय को उपाध्यक्ष चुन लिया गया।