बैरिया: जगदेवां के गंगातटवर्ती दियरांचल में चरने गई भैंस ने चबाए विस्फोटक, भैंस के मुंह के चिथड़े उड़े, खेत में रखा था विस्फोटक
Bairia, Ballia | Nov 8, 2025 बैरिया थाना अंतर्गत गंगा तटवर्ती दियरांचल में चलने गई भैंसों के झुंड में से बिहारी यादव निवासी जगदेवां की एक भैंस खेत में पड़ा हुआ विस्फोटक खाने लगी, भैंस के मुंह में ही विस्फोट हो गया जिससे भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। भैंस चरवाहों से मिली सूचना के बाद उक्त भैंस को उठाकर जैसे तैसे गांव लाया गया। भैंस के इलाज के लिए पहुंचे राजकीय पशु चिकित्सालय बैरिया के पश