बल्लबगढ़: मुकेश कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार लेकर कुछ ही सेकंड में फरार हुए 2 चोर, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
बल्लभगढ़ में वाहन चोरों का आतंक इन दिनों अपने चरम पर कहा जा सकता है। ताजा घटना बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी का की है। बीती रात जहां घर के बाहर पार्क की गई कार को 2 चोर कुछ ही सेकंड में लेकर फरार हो गए। यह घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन अभी तक चोरों की कोई पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में डटी हुई है।