भवानीपुर :- बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर–मजौरा मुख्य सड़क पर असकतिया मोड़ के समीप शुक्रवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में रुपौली का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक बाइक से भवानीपुर की ओर से मजौरा की तरफ जा रहा था। घायल युवक की पहचान रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के रामपुर परिहट निवासी बुच्ची मंडल के पुत्र छोटू...