बड़वानी: निजी स्कूल की जानकारी न देने पर जनसुनवाई में दिया शिकायती आवेदन
बड़वानी कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में अंजड के दिलीप पिता जगदीश प्रजापत द्वारा अंजड की एक निजी स्कूल के बगैर मान्यता के संचालन के आरोप लगाए हैं उन्होंने बताया कि स्कुल के संचालन संबंधित वैध दस्तावेज उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से सुचना के अधिकारी अंतर्गत मांगे गए थे आवेदक के अनुसार जो उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए गये है।