नवाबगंज: किसान नेता निहाल सिद्दीकी ने मजदूर को नई साइकिल दी, चोरी हुई साइकिल के बाद आजीविका में की मदद
बाराबंकी में भारतीय किसान मजदूर यूनियन (दशहरी) के प्रदेश सचिव और जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने गुरुवार करीब 3 बजे एक गरीब मजदूर की आजीविका बचाने में मदद की है। गुरुवार को उन्होंने कचहरी क्षेत्र से साइकिल चोरी होने के बाद परेशान चल रहे फेरी दुकानदार सुभाष कुशवाहा को एक नई साइकिल भेंट की। इस पहल से सुभाष के चेहरे पर उम्मीद और राहत साफ नजर आई।