माधौगढ़: माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में हुई बारिश से सर्दी बढ़ गई, लोग घरों में दुबककर बैठे
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है,जिससे लोग अपने घरों में दूपककर बैठे हुए है,सर्दी के मौसम में बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है,लोग ठिठुरते दिखे है,बतादे की दिन सोमवार समय 3 बजे तक लगातार बारिश हुई है,जिससे लोग परेशान होते नजर आए है।सर्दी के मौसम में बारिश हो रही है,बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है, बूढ़े बुजुर्ग घरों में दूपक कर बैठे हुए है।