घंटाघर में पत्रकारों को धमकाने वालों को सदर विधायक अदिति सिंह ने दिया अल्टीमेटम, वीडियो हुआ वायरल
Raebareli, Raebareli | Sep 21, 2025
21सितंबर 2025समय8:10पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घंटाघर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पहुंची मौके पर सदर विधायक अदिति सिंह। उन्होंने जहां पट्टी दुकानदारों के साथ खड़ी होकर उनकी समस्याओं को दूर किया वहीं पत्रकारों के धमकाने के मामले में अल्टीमेटम भी दिया, उन्होंने कहा कि जो पांच जूते मारेगा हम उसे 10 जूते मारेंगे।