बबेरू कस्बे की घसिला तालाब स्थित खेल मैदान मे शनिवार दोपहर12 बजे BPL बबेरू प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन की शुरुआत बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी व पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया है। जिसमे दिन दो मैच खिलाये गए, जिसमे उमरहनी ने फतेहपुर को 5 बिकेट से हराया है, वही दूसरा मैच बेलगांव ने तिंदवारी को 112 रनो से हराया है।