दिल्ली कैंटोनमेंट: द्वारका: पुलिस टीम ने खोए 7-8 वर्षीय मूक बच्चे को खोजकर मां से मिलाया, लौटी मुस्कान
द्वारका उत्तर थाने की पीपी सेक्टर-3 पुलिस टीम ने एक लापता नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिवार से मिला दिया है। बच्चे की पहचान तिलक नगर दिल्ली के निवासी के रूप में हुई है, वह लगभग 7 वर्ष का है और बोल नहीं सकता। यह घटना सेक्टर-4 द्वारका बाजार में हुई, जहां बच्चे की मां ने बताया कि वह बाजार में साथ था लेकिन अचानक गायब हो गया।