भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में 16वें रंग मल्हार कार्यक्रम का आयोजन, 100 से ज्यादा कलाकारों ने लिया हिस्सा
भीलवाड़ा। मिट्टी जो हमें जीवन देती है, अन्न उपजाती है, और हमारे घर की नींव बनती है, आज उसी मिट्टी के तवे को नन्हें मुन्ने बच्चों व युवा कलाकारों ने अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। मौका था दीपिका आर्ट पर आयोजित 16वे रंग मल्हार कार्यक्रम का।