डीग: विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय सीज, 4.58 लाख रुपये नगरीय विकास कर बकाया
Deeg, Bharatpur | Sep 17, 2025 डीग नगर परिषद ने 4.58 लाख रुपए का नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर बुधवार को विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय को सीज कर दिया। परिषद के अनुसार 2007-08 से 2024-25 तक की बकाया राशि को लेकर कई नोटिस दिए गए थे। कार्रवाई राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 के तहत की गई।