आगरा: महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के आगरा आवास पर भारत vs अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने पहुंचे केंद्र राज्य मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल पत्नी संग महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे, परिजनों संग भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल मैच देखा। उन्होंने कहा कि दीप्ति शानदार खेल रही है, जीत का अहम कारण बनेगी। 1983 की तरह ये कप भी इतिहास रचेगा। महिला टीम का जज्बा देश की युवतियों के लिए प्रेरणा बनेगा।