बताते चले कि गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे कोतवाली कटरा क्षेत्र के रोडवेज चाइल्ड लाइन के केस वर्कर उदय पाल सिंह यादव और कैसे वर्कर नीतू सिंह ने बताया कि रोडवेज परिसर में गस्त पर थे। इस दौरान एक नाबालिक लड़की भटक रही मिली उसके ट्रॉली बैग की तलाशी में 154000 एक आईफोन मिला है। पूछताछ करने पर सही जानकारी न दे पाने पर टिम उसे। सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में सौंप दिया है।