पटेल नगर: ख्याला: पुलिस ने सेंधमारी और चोरी के बड़े मामलों का खुलासा किया, भारी नकदी व आभूषण बरामद, 7 गिरफ्तार
ख्याला थाना की पुलिस ने 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान करन, बन्नो, अलीशान, अमर, फैजान, जयदीप, और अबुल हसन के रूप में हुई है। इनसे 18 लाख 50 हजार रुपये नकद, लगभग 40 तोला सोना, 33 किलो चांदी, तीन झुमके, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, और बिजली के तार, लिफ्ट के नट-बोल्ट, अन्य सामान बरामद किया गया।