धायहरना-महागामा पंचायत अंतर्गत महागामा गांव में एक किसान की चार बीघा में तैयार की गई धान की फसल और पुआल में अचानक आग लगने से पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। इस अग्निकांड में किसान को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । घटना के बाद पीड़ित किसान और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है । रविवार संध्या 8:30 बजे घटना सामने आया।