आलमनगर: पुलिस ने एक देशी कट्टे के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार, दो बदमाश चकमा देकर फरार
आलमनगर पुलिस ने रविवार शाम देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे तीन संदिग्ध हथियार के साथ बैठे हैं। सुचना के आधार पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे, जिसमें एक बदमाश साबिन कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया।