हिसार: सपरा अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपी जेल भेजे गए
Hisar, Hissar | Sep 14, 2025 हिसार में थाना सिविल लाइन पुलिस ने 30 जुलाई 2025 को सपरा अस्पताल, के आईसीयू में नशीला पदार्थ सेवन करने से एक युवती की मृत्यु हो जाने के बाद हंगामा और तोड़ फोड़ करने के मामले में छह आरोपियों मीता, कविता, अंजली, वेद उर्फ वेदों, नेहा और कुलदीप — सभी निवासी अंबेडकर बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।