अकबरपुर: अकबरपुर में दीपावली की रौनक, रंग-बिरंगी लाइटों से सजा बाजार, मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना में जुटे लोग
अकबरपुर में दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर शाम 8:00 बजे से ही अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का बाजार जगमग रोशनी से नहा उठा। मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक रंग-बिरंगी लाइटों, झालरों और सजावट से पूरा क्षेत्र दीपमय हो गया है। लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।