खुसरूपुर: खुसरूपुर हरदास बीघा स्टेशन के बीच चोरों ने चलती ट्रेन में चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम
खुसरूपुर हरदास बीघा स्टेशन के बीच चोरों ने जोधपुर कामाख्या डाउन साप्ताहिक ट्रेन से कई यात्रियों के सामान चोरी कर लिया है। यात्रा कर रहे किसी यात्री ने रेलवे ऐप के जरिए सूचना दिया है। इसके बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।कटिहार स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद रेल पुलिस को यात्रियों ने अपनी चोरी की दुखड़ा सुनाया है। फतुहा रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।