चितरंगी: अतिवृष्टि से धान की फसल को भारी नुकसान, चितरंगी में किसानों की मदद के लिए प्रशासन जुटा, राहत सर्वे जारी
विगत दिनों हुई लगातार अतिवृष्टि से तहसील चितरंगी के अंतर्गत किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचा है। कई गांवों में खेतों में पानी भर जाने से कटी हुई फसलें सड़ गई और समतल खेतों में बोई गई धान की पहली परत तक अंकुरित हो गई हैं।कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार एवं उपखंड अधिकारी सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में तथा तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी के मार्गदर्शन म