हरदा: जिले में सोयाबीन की फसल पर पीला मोजेक का प्रकोप, बारिश से नुकसान, किसान सर्वे की मांग कर रहे
Harda, Harda | Sep 18, 2025 आज 18 सितंबर दोपहर 12 बजे ग्राम बालागांव के किसान अंकित भाटी ने बताया कि लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। यलो मोजेक रोग के कारण पत्ते पीले पड़कर सूख रहे हैं और गिर रहे हैं, जिससे पौधों में फलन नहीं हो रहा। किसानों का कहना है कि उनकी खाद, बीज और मेहनत बर्बाद हो रही है। किसानों का कहना है कि हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो चुकी है।