बड़सर: बग्गी भकरेडी गांव में गिरा रिहायशी मकान, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने लिया जायजा
सोमवार को करीब 4 बजे बड़सर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने बग्गी भकरेडी गांव का दौरा किया। इस दौरान रतन चंद के गिरे मकान का जायजा लिया। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने रतन चंद को आश्वासन दिया है कि सरकार की ओर से उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने बताया कि आपदा के कारण रतन चंद का रिहासी मकान गिर गया है।