मंडी: आधार कार्ड अपडेट करने का सरलीकरण करे मोदी सरकार: मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एनके पंडित
Mandi, Mandi | Jun 22, 2025 आधार कार्ड में ससुराल और मायके में अलग- अलग नाम होने से देश और हिमाचल की लाखों महिलायें सरकारी सुविधा से महरूम रह जाती है वो सरकारी सुविधा नहीं ले पाती और कई सरकारी स्कीमों से वांछित रह जाती है। यह बात रविवार को दोपहर 2 बजे मंडी जिला मुख्यालय में मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एनके पंडित ने कही है।