सोमवार शाम करीब 5 बजे एक निजी स्कूल के टीचर ने करवड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम घुघरी के समीप स्थित माही नदी के पुल से छलांग दी है ऐसी आशंका जताई जा रही है। युवक की मोटरसाइकिल पुल के बाहर खड़ी मिली है। युवक का नाम अजय पिता दुर्गाप्रसाद पाटीदार बोडायता है। बताया जा रहा है युवक निजी स्कूल सारंगी में पढाता था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।