हंगरंग: बारिश थमने के बाद किन्नौर के मलिंग नाला समीप सड़क धंसने से फिलहाल रुकी, वाहनों की आवाजाही जारी
जनजातीय ज़िला किन्नौर के मलिंग नाला समीप बारिश के दौर थमने के बाद अब मौके पर सड़क धंसना फिलहाल रुका हुआ है। ऐसे मे शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास प्रशासन के सूचना अनुसार मौके पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से जारी है।बता दें कि दोबारा यदि बारिश जैसी स्थिति बनती है,तो सड़क के धंसने का खतरा बन सकता है।और वाहन चालकों की दिक्क़ते बढ़ सकती है।