मथुरा:पारिवारिक रंजिश में नातियों ने पीट पीट मार डाले बाबा सिहाना गांव की है घटना बाबा की निर्मम हत्या करने के बाद भी हमलवार नातियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह चाचा को भी मारने के लिए घर चले गए चाचा के घर में मौजूद न होने पर हमलावरों ने कुछ लोगों से मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया है।